Breaking : पंजाब में कल कौन से स्कूल रहेंगे बंद, प्रशासन ने किया साफ
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 05:29 PM (IST)
पंजाब डैस्क : राज्य में कल नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते चुनाव आयोग की तरफ से 19 दसम्बर को प्रैस रिलीज के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में 21 दिसम्बर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिसके चलते शिक्षा सचिव पंजाब कमल किशोर यादव ने आदेश जारी किया है कि राज्य के स्कूलों में 21 दिसंबर को छुट्टी की जाएगी। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल उन्हीं स्कूलों में लागू होगा जहां चुनाव हो रहे हैं। उदाहरण के लिए, शहरी स्कूलों में, जहां नगर पंचायत या नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं, वहां छुट्टी होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां ऐसे चुनाव नहीं हो रहे हैं, वहां स्कूल खुले रहेंगे। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा द्वारा छुट्टी संबंधी अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना में लिखा गया है कि केवल उन संस्थानों (नगर निकायों) में, जहां वोटिंग हो रही है, वहीं 21 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, यह भी उल्लेख किया गया है कि जिन कर्मचारियों का मतदान करना अनिवार्य है, उनके लिए भी 21 दिसंबर को छुट्टी रहेगी। ये कर्मचारी अपने सक्षम अधिकारी को वोटर कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं। कई जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी अपने स्तर पर स्कूल प्रमुखों को 21 दिसंबर की छुट्टी के संबंध में सूचित किया है। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया है कि जिन ब्लॉकों या शहरों में कोई चुनाव नहीं हो रहा है, वहां छुट्टी नहीं होगी। ऐसे सरकारी स्कूल अन्य सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी मुक्तसर, जसपाल मोंगा ने स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग द्वारा केवल उन शहरी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, जहां चुनाव हो रहे हैं। जिला मुक्तसर में केवल मंडी बरीवाला में चुनाव हो रहे हैं, बाकी जगह स्कूल खुले रहेंगे।