बाजवा के बयान का असर, बिजली मुद्दे पर कल जारी होगा ''वाइट पेपर''

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 03:37 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट करते कहा है कि बिजली के मुद्दे पर उनकी सरकार द्वारा मानसून सत्र दौरान एक वाइट पेपर लाया जाएगा। कैप्टन ने लिखा कि इस वाइट पेपर में अकालियों की ओर से निजी लोगों के साथ किए विवादित बिजली खरीद समझौतों के घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा।

बता दें कि पंजाब में महंगी बिजली को लेकर प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को घेरा था। अकाली दल ने भी आरोप लगाए हैं कि कैप्टन सरकार की तरफ से बिजली मामले में निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, जिस कारण पंजाब के लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है, इसके बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मानसून सत्र दौरान वाइट पेपर जारी करने का ऐलान किया है। 

Vaneet