श्री दरबार साहिब को उड़ाने की धमकी के बाद सफेद स्कॉर्पियों से मचा हड़कंप, राजस्थान से जुड़े तार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क: सचखंड श्री दरबार साहिब को 3 दिन से लगातार उड़ाने की धमकी मिल रही है। धमकी मिलने के बाद से ही श्री दरबार साहिब और उस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच अब श्री दरबार साहिब के नजदीक एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकियों के बीच बिना नंबर प्लेट के गाड़ी मिलने से इलाके में दहशत पैदा हो गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एडीसीपी सिटी वन विशालजीत सिंह ने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें श्री दरबार साहिब के पास एक बिना नंबर प्लेट सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है। यही नहीं नंबर प्लेट की जगह पर हिन्दू बजरंगदल लिखा था। वीडियो तेजी से वायरल हुई तो पुलिस के पास पूरा मामला पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से इसकी जांच की तो ये राजस्थान पुलिस पार्टी की निकली। गहराई से जांच करने पर पता चला कि राजस्थान पुलिस पार्टी किसी मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी तलाश में आई थी।
पंजाब पुलिस ने गाड़ी खड़ी करने वाले राजस्थान की पुलिस पार्टी से बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि, पहले ही श्री दरबार साहिब को 3 बार RDX से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अज्ञात आरोपी तीनों बार ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here