पंजाब की राजनीति में से आखिर क्यों बाहर हैं सनी देओल

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 10:54 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): गुरदासपुर से संसद मैंबर और स्टार प्रचारक सनी देओल इस समय चुनावी माहौल से एकदम गायब हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सनी देओल का न पहुंचना उनकी भविष्य की राजनीति की तरफ संकेत करता है। कांग्रेसी संसद मैंबर सुनील जाखड़ को हराने के लिए भाजपा ने बड़ा दाव खेलते हुए सनी देओल को मैदान में उतार कर बड़ा उलटफेर किया था और उन्होंने शानदार जीत प्राप्त की थी। धीरे-धीरे सनी देओल का मन अपने लोकसभा हलके से उठता गया।

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा चुनाव: मैदान में उतरे राजस्थान के CM अशोक गहलोत, किया प्रचार

सनी देओल की टीम समय-समय पर मीडिया के माध्यम द्वारा उन्हें लोगों बीच रखने की कोशिश करती रही पर कोरोना काल के बाद वह कोई प्रभावशाली हाजिरी नहीं दिखा सके। किसान आंदोलन के कारण डेढ़ साल तक उनकी अपने हलके से दूरी बनी रही। वर्करों को यह कमी खटक रही है कि लोकसभा हलके में प्रधानमंत्री का दौरा हो और उस हलके का संसद मैंबर ही गायब हो। भाजपा ने सनी देओल की तरफ से चुनाव में हिस्सा न लेने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया, न ही कोई जानकारी दी कि किस कारण वह नहीं आ सके। 

यह भी पढ़ें : पहली बार वोट देने वालों के स्वागत के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिए निर्देश

यह कोई भी घटनाकर्म हो पर एक बात तो स्पष्ट है कि सनी देओल का गुरदासपुर / पठानकोट हलके से नाता लगभग टूट चुका है। दबी जुबान में भाजपा नेता इस बात को स्वीकार करते हैं कि सनी देओल के आगामी चुनाव न लड़ने की हालत में भाजपा के कई दिग्गज नेता इस लोकसभा सीट पर अपनी नजरें गाड़ कर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें : 9 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची को इस हालत में देख परिजनों के उड़े हो

एक बात स्पष्ट है कि गुरदासपुर सांसदीय हलके लोगों ने बड़े कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ को हरा कर बड़ी गलती की है। सीने स्टार को संसद मैंबर बनाया गया, जो हलके की तकलीफ का हल करना तो दूर, किसी के दुख-सुख में भी शामिल नहीं होता। अब तो वह पार्टी के चुनाव प्रचार में भी नहीं आ रहे। सनी देओल का पंजाब की राजनीति से नाता टूट चुका है और सूबा प्रधान अश्वनी शर्मा और स्टेज पर भाषण देने वाले नेता या उम्मीदवार ने सनी देओल का नाम तक नहीं लिया और न ही उनके नाम का कोई होर्डिंग या कोई फोटो था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News