नाभा जेल में मरे डेरा प्रेमी की पत्नी ने हाईकोर्ट में दायर की रिट

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 12:26 PM (IST)

फरीदकोट(राजन): मृतक डेरा प्रेमी महेन्द्रपाल बिट्टू कोटकपूरा की पत्नी ने अपने पति के हस्तलिखित 32 पन्नों के आधार पर पति की 22 जून 2019 में नाभा जेल में हुई मौत के कारण की सी.बी.आई. या अन्य किसी प्राइवेट एजेंसी से जांच करवाने के लिए माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी है। 

मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की मौत के कारणों से संबंधी पुलिस विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई। उसने यह दावा किया है कि सभी नोट उसके पति ने हत्या से पहले नाभा जेल में लिखे थे। उसके पति को 7 जून 2018 को पालमपुर से गिरफ्तार किया गया और उस समय इस संबंधी हिमाचल पुलिस को भी जानकारी नहीं थी। गिरफ्तारी के बाद उसे 14 आपराधिक मामलों में फंसा दिया गया और इन सभी मामलों में उस पर अत्याचार करके इकबालिया बयान देने के लिए मजबूर किया गया। मृतक की पत्नी के अनुसार उसके पति को पहले फरीदकोट जेल, फिर पटियाला और इसके बाद नाभा जेल में भेज दिया गया। उसकी बेल के लिए हाईकोर्ट में जमानत के लिए लगाई गई दर्खास्त की सुनवाई जो 16 जुलाई 2019 को होनी थी, उससे पहले ही 22 जून 2019 को उसकी जेल में हत्या कर दी गई।

बता दें कि 12 अक्तूबर 2015 को गुरुद्वारा बरगाड़ी के बाहर और गलियों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंगों की बेअदबी किए जाने का मामला सामने आने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसकी जांच के चलते 6 डेरा प्रेमियों के इलावा महेन्द्रपाल बिट्टू को भी आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal