पत्नी ने बच्चा पैदा करने से किया इंकार, परेशान पति ने उठाया भयानक कदम
punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 04:01 PM (IST)

मानसा (जस्सल): गांव भैणीबाघा की नहर के नजदीक पत्नी और साले से परेशान होकर जहरीली चीज खा खुदकुशी करने वाले नौजवान के मामले में सदर मानसा पुलिस ने उसकी पत्नी और साले को नामज़द किया है। पुलिस को मृतक अमनदीप के भाई बिट्टू कुमार ने बयान दर्ज करवाया कि उसके भाई का विवाह कुछ महीने पहले मानसा निवासी रेनू बाला के साथ हुआ था, जो पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की मां थी। परन्तु तलाक होने के बाद उसने उसके भाई के साथ शादी की। उसका बच्चा भी उनके साथ ही रहता था।
उसने बताया कि उसके भाई अमनदीप ने अपनी पत्नी से अपना बच्चा लेने की इच्छा अभिव्यक्ति तो रेनू ने इससे इंकार कर दिया। इसके चलते परिवार में झगड़ा रहने लगा। कलह के कारण मानसा के गांव भैणीबाघा की नहर पर जाकर नौजवान अमनदीप मित्तल ने खुदकुशी कर ली। मृतक के मामा शाम लाल गोयल ने मांग की है कि पुलिस की तरफ से दर्ज किए मामलों में संबंधी लोगों को जल्दी गिरफ़्तार कर उनको इंसाफ दिया जाए।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here