इकट्ठे रह रहे थे पति-पत्नी, एक को हुआ कोरोना लेकिन दूसरे की रिपोर्ट आई नैगेटिव

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 03:43 PM (IST)

खरड़(शशि): खरड़ शहर के अंदर पिछले दिनों हैरानीजनक बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस से 2 शादीशुदा महिलाएं पीड़त पाई गई हैं लेकिन उनके पति और पारिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात को लेकर लोगों में बहुत चर्चा है कि इस बात की गहराई से जांच होनी चाहिए कि क्या किसी के संपर्क में आने से ही कोरोना वायरस फैलता है। जिक्रयोग्य है कि आज हर व्यक्ति मास्क लगाकर रहता है और सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहा है परंतु देखने वाली बात यह है कि यदि पति-पत्नी एक ही घर में एक ही कमरे में इकट्ठा रह रहे हैं तो उन दोनों को यह बीमारी क्यों नहीं हुई?

जिक्रयोग्य है कि 2 दिन पहले देसूमाजरा में वनिता नाम की एक हिमाचल प्रदेश की रहने वाली शादीशुदा जिसका विवाह दिसंबर में हुआ था और जो देसूमाजरा में मार्च से रह रही थी, वह भी कोरोना वायरस से पीड़ित पाई गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके पति को एकांतवास में भेज दिया था। उसके भी सैंपल लिए गए परंतु कल उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दूसरे केस में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से विवाहिता के पति और बच्चों के सैंपल लेकर टैस्ट किए गए, उनके भी टैस्ट नेगेटिव पाए गए थे। यह महिला भी अपने पति और परिवार के साथ ही रह रही थी। लोगों में इस बात को लेकर भी बहुत हैरानी पाई जा रही है कि यह वायरस माहिरों के अनुसार संपर्क से फैलता है परंतु उपरोक्त दोनों मामलों में ऐसा नहीं पाया गया।

Edited By

Sunita sarangal