अब घर बैठे पुरानी गाड़ियों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कर सकेंगे अप्लाई

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 06:12 PM (IST)

शेरपुर(अनीश): अब पंजाब में पुरानी गाडिय़ों के लिए आप घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के काऊंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। फीस भी ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रही एैग्रोस इंपैक्स कंपनी ने यह सुविधा एच.एस.आर.पी. पंजाब डॉट कॉम वेबसाइट पर शुरू कर दी है। अप्लाई के बाद कामकाज वाले चार दिनों में नंबर प्लेट तैयार हो जाएगी व बिनैकार को एस.एम.एस भेजकर भी सूचित किया जाएगा। इसके बाद आप आकर नंबर प्लेट लगवा सकते हो। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि पुरानी गाडिय़ों के मालिकों की सुविधा को देखते हुए पंजाब सरकार के सहयोग से यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूरे पंजाब में लागू कर दी गई है।

यह है प्रक्रिया
सबसे पहले वैबसाइट पर लॉग इन करें। उसमें दी ऑनलाइन ओल्ड व्हीकल की ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद वाहन की रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चैसिस नंबर, मालिक का नाम व रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद वाहन की आरसी की रंगीन फोटो अपलोढ़ करें। इसके साथ ही केवाईसी स्वरूप ड्राइविंग लाइसैंस या आधार कार्ड या पास्पोर्ट की जानकारी देनी पड़ेगी। इसके बाद बिनैकार ऑनलाइन तरीके से फीस जमा कर सकते हैं। फीस जमा होने के बाद बिनैकार को रसीद दी जाएगी। अप्लाई करने के बाद कामकाज वाले चार दिनों में कंपनी उस गाड़ी की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तैयार करेगी। इसके बाद बिनैकार को उसके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस भेजकर सूचित किया जाएगा।

Vaneet