कृषि ऑर्डीनैंस पेश होने पर क्या हरसिमरत कौर बादल इस्तीफा देंगी: दल खालसा

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 10:06 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): कृषि ऑर्डीनैंस पर अकाली दल द्वारा केंद्र सरकार से किसानों की आशंकाएं दूर होने तक आर्डीनैंस पेश व पास न करने की रखी गई मांग पर दल खालसा ने सवाल उठाए हैं। प्रधान हरपाल सिंह चीमा और सीनियर नेता हरचरण सिंह धामी ने कहा कि केंद्र अकाली दल की बात नहीं मानती और ऑर्डीनैंस पेश कर देती है तो क्या हरसिमरत कौर बादल पद से इस्तीफा देंगी?

15 सितम्बर को किसान यूनियनों के धरने-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि ये ऑर्डीनैंस किसानों के साथ धोखा हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दल खालसा से जुड़े लोग धरने का समर्थन कर शामिल होंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑर्डीनैंस के जरिए किसान तबाह होंगे और बड़े घरानों को इनका लाभ मिलेगा। इससे रा’यों के अधिकारों पर प्रहार होगा जिसके खिलाफ  सभी को एकजुट होना चाहिए।

Vatika