क्या Mutual Fund मेरे भविष्य के लिए धन एकत्रित करने में करेगा मदद

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 05:56 PM (IST)

जालंधरः विकासशील देशों के विपरीत भारत में लोग खर्च करने की बजाए बचत करने को मान देते हैं। लोग अपनी बचत को एफडी (फिक्स डिपाजिट) या पीपीएफ या फिर अपने खर्च में कटौती कर अपने होम लोन की ईएमआई का भुगतान करते हैं, ऐसे कुछ उपाय हैं जिसके जरिए हम अपनी बचत करते रहते हैं।लेकिन क्या यह बचत भविष्य के खर्च को पूरा करने के लिए पर्याप्त है विशेषकर जब अधिकांश सेविंग में आपको 8-9 फीसदी की वापसी होती हो जबकि मुद्रास्फिति 4-5 फीसदी है। आपके मासिक वेतन से जो बचत होती है वह बच्चों की शिक्षा, उनकी शादी जैसे भविष्य के बड़े खर्चों के लिए पर्याप्त नहीं है और न ही यह बचत सेवा-निवृत्ति के बाद जीवन व्यतीत करने के लिए पर्याप्त है। इसलिए व्यक्ति को अपनी बचत को उन स्थानों पर निवेश करना होगा जो दीर्घकालिक अवधि में कई गुना बढ़ सकता है। इस लक्ष्य को अनुशासित और नियमित रुप से निवेश के जरिए प्राप्त किया जा सकता है।

SIP या Systematic Investment Plan द्वारा पेशकश की गई है जो अगर राशि कम भी हो तो उसे नियमित रुप से निवेश किया जा सकता है। और बाद में यह लंबे समय में अधिक धन बन जाता है। SIP कई कारणों से नियमित निवेशकों में लोकप्रिय हो रही है। इस संबंध में ऐसी सक्रात्मक पहलुओं की सूची है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

SIP में 500 रुपए से कम के हिसाब से प्रति महीना आय निवेश कर सकते हैं। निवेश की छोटी राशि के साथ ही विविधता संभव है। SIP के जरिए निवेश इस बात को यकीनी बनाता है कि मार्किट समय पर ठीक चल रही है और कोई भी व्यक्ति प्रति यूनिट लागत की औसत के जरिए बाजार में हर समय (ऊपर या नीचे) निवेश किया जा सकता है। लंबे समय की अवधि में compound interest के साथ अधिक लाभ हो सकता है।

SIP के लाभों को विस्तार से देखें
सभी म्यूचुअल फंड उनसे संबंधित खतरे का एक अंश होता है क्योंकि लोग एक उपकरण से संबंधित बाजार में निवेश करते हैं। जब आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए बाजार में प्रभावशाली ढंग से अच्छा निवेश कर सकते हैं जिसका अर्थ यह है कि जब कुल संपत्ति का मूलय (NAV) कम हो तो आप अधिक यूनिट खरीद सकते हैं और जब NAV अधिक हो तो कम यूनिट खरीद सकते हैं। अगर बाजार उच्च दर पर है तो लंबे समय में आपके कम दर पर खरीदे गए यूनिट से अधिक लाभ होगा।

उदाहरण के तौर पर अगर आपने प्रति महीना 1000 रुपए का निवेश किया है और आपको 100 यूनिट मिले हैं और NAV 10 रुपए है और आपके पास 200 यूनिट है। अगर NAV 5 रुपए तक पहुंच जाता है तो लंबे समय की अविध में औसतन प्रति यूनिट का मूल्य गिर जाएगा। अगर बाजार दोनों दिशाओं की ओर ऊपर-नीचे हुआ तो इससे पीछे कम राशि मिलेगी। SIP में छोटी राशि लंबे समय के लिए निवेश कर आप अधिक धन बना सकते हैं और यह सब ब्याज की ताकत से मिलने वाला लाभ होगा जिसका अर्थ यह होगा कि पहले महीने में जे वापसी मिली है उसे आप दूसरे महीने में SIP के मसिक राशि में दोबारा निवेश कर सकते हैं और यह कई वर्षों तक जारी रह सकता है जिससे आपके निवेश की राशइ का मूल्य बढ़ता रहेगा। इसलिए लंबी अवघि में म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए बाजार में निवेश करने से आपको ज्यादा धन एकत्रित करने में मदद मिलेगी।

Supreet Kaur