सदन में अध्यादेशों व पानियों समेत सभी ज्वलंत मुद्दे उठाएंगे: चीमा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 05:45 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब विधानसभा के 28 अगस्त को होने जा रहे एक दिवसीय सत्र के मद्देनजर मंगलवार को नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बैठक कर सभी अहम मसलों पर विचार किया। चीमा ने बताया कि पार्टी ने सदन में केंद्र के कृषि विरोधी अध्यादेशों व जल संकट और एस.वाई.एल., केंद्रीय बिजली संशोधन बिल-2020, मोंटेक सिंह आहलूवालिया रिपोर्ट और प्राइवेट स्कूलों की फीसों के मुद्दे समेत पंजाब के सभी ज्वलंत मुद्दे उठाने का फैसला लिया है। 

चीमा ने कहा कि हालांकि पंजाब सरकार ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाते हुए सिर्फ 4 घंटे का मानसून सत्र रखकर पंजाब और लोगों के साथ धोखा किया है। फिर भी हम सभी प्रमुख मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे। चीमा ने कहा कि पार्टी की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रवानगी के लिए स्पीकर को भेजे हैं। 

Vaneet