पंजाब से कांग्रेस का सफाया हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा: कैप्टन

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 11:01 AM (IST)

जालंधर। जैसे-जैसे सातवें चरण के  मतदान का वक्त नजदीक आता जा रहा है, पंजाब का सियासी पारा भी आसमान छूने लगा है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि यदि कांग्रेस का पंजाब से सफाया हो जाता है तो वह सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।  कैप्टन शुरू से ही दावा करते आ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 13 की 13 सीटों पर जीत हासिल करेंगी। बीते गुरूवार को भी कैप्टन का रवैया भाजपा के प्रति बहुत ही ज्यादा आक्रामक रहा।

उन्होंने पटियाला में हुई रैली में उन्होंने देश की एकता और भविष्य की सुरक्षा के लिए भाजपा मुक्त भारत का आह्वान करते हुए भरोसा जताया है कि कि देश की धर्मनिरपेक्ष साख को बचाने और इसको विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए यू.पी.ए.-3 सरकार देश की कमान संभालेगी।  उन्होंने कहा कि लोग फूट डालने वाली सरकार नहीं चाहते। मोदी अपने कार्यों के आधार पर लोगों को वोट डालने के लिए नहीं कह रहे बल्कि वह शहीद फौजियों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने वोट डालने के लिए लोगों को अपने दिल की आवाज सुनने की अपील भी की है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का था और पंजाब का ही रहेगा और हरियाणा द्वारा अपने पैसों से अलग राजधानी के लिए शहर का निर्माण किया जा सकता है।

Suraj Thakur