Video: फुलका के कहने पर वोट डालेंगे, मजीठिया से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 04:18 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) के चुनाव का स्वागत करते कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मजीठिया पर खूब तीखे हमले किए। रंधावा ने कहा कि वह फुलका के कहने पर एस.जी.पी.सी. को वोट डालेंगे और इसके लिए उनको मजीठिया से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। रंधावा ने कहा कि सिर्फ अकाली ही सिख नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अकालियों ने धर्म को राजनीति के नीचे लाकर रख दिया है और हम एस.जी.पी.सी. को अकालियों से मुक्त करवाएंगे। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी अपने स्टैंड से दौड़ रही है। मजीठिया पर वार करते रंधावा ने उनको 'जरनल डायर' बताया है और अकालियों को पूछा है कि वह जरनल डायर को क्यों घर लेकर गए थे। सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि एस.जी.पी.सी. के चुनाव जल्द होने चाहिए।

Vaneet