पुलिस टीम की औचक दबिश,रैस्टोरैंट में बिना लाइसैंस के परोसी जा रही थी शराब

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 07:47 AM (IST)

अबोहर (भारद्वाज): जिला पुलिस कप्तान डा. केतन बलिराम पाटिल के नेतृत्व एवं एस.पी. अमरजीत सिंह मटवानी के दिशा-निर्देशों पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत रविवार रात्रि अबोहर-मलोट राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर स्थित रूतबा रैस्टोरैंट में पुलिस टीम द्वारा की गई छापेमारी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भानू प्रताप मुंजाल व सुभाष कश्यप नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिन्हें बाद मे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

एक गोपनीय सूचना के आधार पर बल्लुआना के डी.एस.पी. राहुल भारद्वाज के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम ने रूतबा रैस्टोरैंट पर छापा मारा जहां पर न केवल बिना लाइसैंस के शराब परोसी जा रही थी बल्कि हुक्का बार भी चलाया जा रहा था। बताया जाता है कि जब पुलिस ने छापा मारा तो उस वक्त कई युवा हुक्का पी रहे थे और लोगों को शराब भी परोसी जा रही थी लेकिन पुलिस कार्रवाई के तुरंत बाद वहां हड़कंप मच गया और ग्राहक फरार हो गए जबकि रूतबा रैस्टोरैंट के मालिक एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भानू प्रताप मुंजाल व उसके एक सहयोगी सुभाष कश्यप को पुलिस ने धर दबोचा जिनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।  

Anjna