धुंध का कहर, ट्रकों की हुई सीधी टक्कर, 2 पहिया वाहन भी हुए हादसाग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 09:24 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): पंजाब में पिछले दो दिनों से पड़ रही धुंध कारण जहां आवाजाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है, वहीं धुंध कारण मिंटों का सफर अब घंटोबंदी करना पड़ रहा है। आज सुबह मोगा के गांव डाला ट्रकों की हुई सीधी टक्कर में चाहे चालक तो बच गए परंतु दोनों ट्रकों का काफी नुकसान हु्आ, जबकि ड्राइवरों के मामूली चोटें लगने के कारण इनको जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया। 



एकत्र आंकड़ों अनुसार मोगा से बरनाला जा रहे ट्रक की साहने बरनाला साईड से आ रहे ट्रक के साथ गांव डाला नजदीक टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक फुटपाथ में जा टकराया। आंखे देखने वालों ने बताया कि सड़क खाली होने करके इन ट्रकों की चपेट में कोई ओर वाहन नहीं हुआ, जबकि इसी तरह ही गांव धूडकोट नजदीक धुंध कारण एक ब्रिजा गाड़ी एक मोटरसाइकिल चालक को बचाती हुई हादसे का शिकार हो गई।

Mohit