Punjab Holidays: स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों को लेकर आई अहम Update, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:31 PM (IST)

पंजाब डेस्कः दिसंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार गिरते तापमान को देखते हुए पंजाब के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। आमतौर पर हर साल सरकार की ओर से 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टिया घोषित की जाती हैं। इस बार भी मौसम में तेजी से बढ़ रही सर्दी को देखते हुए इसी अवधि में छुट्टियां होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, शिक्षा विभाग की ओर से अधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

 उधर,  राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच शिक्षा विभाग ने इस साल शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इससे सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी वार्षिक शैक्षणिक कार्यक्रम के मुताबिक, सभी स्कूल 25 दिसंबर 2025 से बंद रहेंगे। यह अवकाश 5 जनवरी 2026 तक चलेगा। यानी विद्यार्थियों को कुल 12 दिनों की ठंडी छुट्टी मिलेगी। इससे पहले दिसंबर माह में केवल नियमित रविवारों को ही स्कूल बंद रहने वाले हैं।

वहीं मौसम विभाग द्वारा राज्य में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि दिसंबर की शुरुआत में तापामान लगातार गिरेगा, जो बच्चों-बुजुर्गों को प्रभावित करेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सर्दी से बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती माताएं ज्यादा प्रभावित होती हैं, इसलिए इनका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और दिल के मरीजों को सुबह और देर शाम के समय ज्यादा ठंड और कोहरा होने के कारण सैर या घर से बाहर जाने से बचना चाहिए। 

छोटे बच्चों को इस मौसम में निमोनिया होने का ज्यादा खतरा रहता है और ठंड लगने से उल्टी, दस्त भी हो सकते हैं, इसलिए छोटे बच्चों को पूरी तरह से शरीर ढकने वाले गर्म कपड़े पहनाने के साथ सिर पर टोपी और हाथों-पैरों में दस्ताने-जुराबें पहनाई जाएं। बच्चों को नंगे पैर न चलने दिया जाए। सर्दी के मौसम में घरों में बंद कमरे में अंगीठी न जलाई जाए, क्योंकि आग जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जो कि हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News