पंजाब विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 से 15 दिसंबर तक, जानिए क्या हो सकते हैं मुद्दे

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 05:43 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 से 15 दिसंबर को होगा। यह निर्णय आज सोमवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने की। सत्र 13 दिसंबर को अपराहन दो बजे शुरू होगा तथा पहले दिन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलियां देने के बाद कार्यवाही अगले दिन सुबह के लिये स्थगित कर दी जाएगी। 14 दिसंबर को सुबह और सायं दो बैठकें होंगी। विधाई कार्य 15 दिसंबर को निपटाए जाएंगे तथा इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी जाएगी।

तीन दिवसीय इस विधानसभा सत्र में किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, क्योंकि किसानों की गन्ने की फसल की बकाया राशि का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। विस सत्र में करतारपुर कॉरिडोर को भी लेकर चर्चा हो सकती है कि डेराबाबा नानक में किस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा किया जाए। इसके अलावा बरगाड़ी व बहबल कलां गोलीकांड को लेकर भी सत्र में हंगामा होने के आसार हैं। इस मामले में जांच कर रही एसआईटी की धीमी रफ्तार को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर सकता है। विधानसभा में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू भी चर्चा का विष्य रहेंगे क्योंकि पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद वह लगातार विवादों के घेरे में हैं। कुल मिलाकर तीन दिवसीय इस शीतकालीन सत्र में सियासत सर्दी के मौसम गरमाहट पैदा करने वाली होगी। 

Suraj Thakur