शीतकालीन सत्र: पहले दिन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का 3 दिवसीय सत्र आज से शुरू हुआ। पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गर्इ उसके बाद कार्रवार्इ कल तक के लिए स्थगित कर दी गर्इ। इसके अलावा निरंकारी भवन बम कांड और अमृतसर रेल हादसे में मरने वालों को  श्रद्धांजलि दी गर्इ।

शोक प्रस्ताव में पूर्व विधायक विशम्भर दास चौधरी और स्वतंत्रता सेनानी मेला सिंह, सोहन सिंह, सुरजीत सिंह, लोंगोवाल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी, महारानी दीपइंदर कौर को श्रद्धांजलि दी गर्इ। इसके अलावा अमृतसर में रेल हादसे और निरंकारी भवन ग्रेनेड धमाके में मरने वालों को भी श्रद्धांजलि दी गर्इ।  संसद पर आज के दिन वर्ष 2001 में हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

सदन ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी याद में 2 मिनट का मौन  रखा गया। 14 दिसम्बर को 2 बैठकें होंगी, जिनमें वैधानिक मामले पर विचार किए जाएगा। इस दौरान कई बिल पास किए जाएंगे तथा अगले दिन सुबह की बैठक के बाद सदन की कार्रवार्इ अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी ।

Vatika