बड़ा खुलासा: मूसेवाला कत्ल केस के यू.पी. से जुड़ रहे तार, इस शख्स ने मुहैया करवाई रूसी राईफल

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 03:18 PM (IST)

चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में एक के बाद एक नया खुलासे हो रहे हैं। पंजाब पुलिस ने इस मामलो में पठानकोट के मनप्रीत को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। मनप्रीत से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ है कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में रूसी राइफल का प्रयोग किया गया था जोकि फुल्ल ऑटो मोड में  प्रति मिनट 1800 गोलियां दागने की सामर्था रखती है। यह रूसी राइफल को मुजफ्फरनगर के रहने वाले सुंदर नाम के युवक ने मुहैया करवाई थी।

पुलिस की सूचना के बाद सुंदर की तलाश शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार अब तक पता नहीं लग सका कि सुंदर मुजफ्फरनगर में कहां रहता है। सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस के तार दक्षिणी यू.पी. के साथ जुड़ने पर जांच तेज कर दी गई है। दरअसल गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस मुताबिक बिश्नोई के संबंध उत्तर प्रदेश के बदमाश सनी काकरान और अतुल्य जाट के साथ भी है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ओर जिलों के बदमाशों के तार भी इस कत्ल केस के साथ जुड़े हो सकते हैं।

बता दें कि 29 मई को पंजाब के मानसा में दिन दिहाड़े सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से एस.आई.टी का गठन किया गया है। इस दौरान लारेंस बिश्नौई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

ए.एन-94 रूसी असाल्ट राइफल की विशेषताएं
बता दें सिद्धू मूसेवाला और उसके 2 साथियों पर लगभग 2 मिनट 30 सेकिंड तक फायरिंग की गई थी। यह गोलीबारी ए.एन -94 रूसी असाल्ट राइफल के साथ की गई थी। यह राइफल 2-राउंड बर्स्ट मोड पर 600 राउंड प्रति मिनट और ऑटो मोड पर 1800 गोलियां प्रति मिनट दाग सकती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News