संसद में गैर-हाजिर राहुल किस मुंह से पंजाब में करेंगे रोड शोः भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 08:47 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल नेताओं को कृषि कानूनों के मुद्दे पर लाइव डिबेट में बैठने की चुनौती दी है। दोनों पार्टियों को तथ्यों के अधार पर 5 सवाल पूछना चाहते हैं जिनका जवाब देने के लिए भले ही नेता गूगल का सहारा ले लें, खजाने पर बोझ बने सलाहकारों की फौज से लिखवा लें, बड़े-बड़े रजिस्टर ले आएं, लेकिन जवाब लाइव डिबेट में ही दें।

इससे शर्तियां उसी समय कैप्टन और बादलों का पंजाब विरोधी चेहरा सार्वजनिक हो जाएगा, जो धरने प्रदर्शन कर किसान और पंजाब हितैषी कहलवाने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। प्रैस कांफ्रैंस में भगवंत मान ने कहा कि राहुल गांधी पंजाब आ रहे हैं। राहुल किस मुंह से रोड शो निकालेंगे, क्योंकि जब संसद में कृषि कानूनों को लेकर बहस हो रही थी तो उस समय गैर-हाजिर थे। इससे स्पष्ट होता है कि राहुल के लिए किसान कोई मायने नहीं रखते। कांग्रेस के लोकसभा में 51 और रा’यसभा में 40 सांसद हैं। इसके बावजूद कृषि कानूनों को पास होने से नहीं रोक सके। मान ने कहा कि कै. अमरेंद्र भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है।

Vatika