बिना तलाक दिए पत्नी ने रचाई दूसरी शादी, पति ने लगाई इंसाफ की गुहार

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:19 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा जिले के गांव कालेके निवासी गुरप्रीत सिंह ने मोगा निवासी अपनी पत्नी पर अपने परिजनों से कथित मिलीभगत करके उसे धोखे में रखकर पहले पति से बिना तलाक लिए शादी रचाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद दलजिंदर कौर, उसकी माता सुरजीत कौर, भाई राणा सिंह, मंगा सिंह निवासी मालवा गली नजदीक वी-मार्ट मोगा, पिता परमजीत सिंह निवासी गांव कोठे, बिचौला गुरनाम सिंह निवासी टांगे वाली गली बस्ती गोबिंदगढ़ मोगा के खिलाफ बाघापुराना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी तथा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

2014 में हुई थी शादी 
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। गत 24 फरवरी 2014 को उसकी शादी दलजिंदर कौर पुत्री बलवीर सिंह के साथ धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी अपने मायके घर चली गई और वहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। मैंने कई बार उसे मायके से लाने का प्रयास किया और अपने साथ जगसीर सिंह अध्यक्ष निवासी गांव कालेके, गुरमेल सिंह मैंबर पंचायत, गुरतेज सिंह, गुरबख्श सिंह तथा अन्य लोगों को साथ लेकर भी गया, लेकिन मेरी पत्नी दलजिंदर कौर ने आने से इंकार कर दिया। जिस पर मैंने वूमेन सैल मोगा में भी शिकायत दर्ज करवाई। 23 अक्तूबर 2015 को जांच अधिकारी ने मेरे पक्ष में फैसला किया। इसी दौरान मुझे पता चला कि बलजिंदर कौर की पहले सर्बजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह के साथ 18 अक्तूबर 2010 को शादी हुई थी, लेकिन इनका अदालती तलाक नहीं हुआ। शादी के समय मुझे बिचौला तथा अन्य कथित आरोपियों ने बताया था कि बलजिंदर कौर की शादी नहीं हुई। इस तरह मेरी पत्नी तथा अन्य कथित आरोपियों ने धोखे में रखकर मेरी शादी रचा दी और अब मेरी पत्नी आने को भी तैयार नहीं। 

पति ने लगाई इंसाफ की गुहार
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने इसकी जांच डी.एस.पी. बाघापुराना को सौंपी, जिन्होंने थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जंगजीत सिंह के माध्यम से जांच करवाई। जांच समय शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर उक्त मामला दर्ज किया गया। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार जगसीर सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Vaneet