कंट्रोल बोर्ड की एन.ओ.सी. के बिना चल रहीं 4 लैबोरेटरियों को नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 07:10 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत शहर की विभिन्न क्लीनिकल लैबोरेटरियों की औचक चैकिंग की गई। विभाग के एक्सियन अशोक गर्ग ने बताया कि विभाग की इंजी. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने चैकिंग के दौरान पाया कि 4 लैबोरेटरियों के पास विभाग की एन.ओ.सी. नहीं थी। बोर्ड के निर्धारित नियमों के मुताबिक बायो मैडीकल वेस्ट संबंधी शर्तें भी पूरी नहीं दिखाई दी। 

इन 4 लैबोरेटरी मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा 7 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। एक्सियन गर्ग ने कहा कि अगर तसल्लीबख्श जवाब नहीं मिले तो विभाग नियमों के मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।

 

Punjab Kesari