महिला ने बेअदबी की घटना को दिया अंजाम, गुरूघर में लगाई आग

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 05:38 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): स्थानीय शहर के नजदीकी गांव जोलियां में आज दलित वर्ग से संबंधी एक महिला की तरफ से गांव के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना को अंजाम दिया गया। इसको अंजाम देने के लिए उक्त महिला ने कोई ज्वलनशील तरल पदार्थ छिड़क दिया। इससे प्रकाश श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बीड़, पालकी साहिब, 5 ए.सी. और बाकी सामान अग्नि भेंट हो गया, जिस कारण इलाके में भारी रोष पाया जा रहा है।

इस घटना संबंधी जानकारी देते कुलवंत सिंह पूर्व चेयरमैन ब्लाक कमेटी, भुपिन्दर सिंह बलवान मैंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और गुरुद्वारा बादशाही नौवीं भवानीगढ़ के मैनेजर तरसेम सिंह ने बताया कि महिला मानसिक तौर पर परेशान बताई जा रही है। गांव के दलित वर्ग से संबंधी एक महिला आज सुबह 11 बजे गुरूघर में दाखिल हुई जिसके बाद महिला ने अपने हाथ में मौजूद एक बोतल में किसी ज्वलनशील तरल पदार्थ को प्रकाश श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बीड़ पर छिड़क कर आग लगा दी और मौके से फ़रार हो गई। 

उन्होंने बताया कि उक्त महिला की तरफ से यहां गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के लिए लगाई गई आग की इस घटना में दरबार साहिब में प्रकाश श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बीड़ और पालकी साहब अग्नि भेंट हो गए। गांव वासियों की तरफ से भारी जद्दोजहद के बाद यहां सच्चखंड में रखे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़ को बचा लिया परन्तु सच्चखंड में लगा एक ए.सी. और बाकी समान आग की भेंट चढ़ गया। 

इस घटना को लेकर गांव वासियों में सख़्त गुस्से की लहर देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला अक्सर ही गांव में घूमती रहती है और हमेशा ही कहती थी कि गांव में आग लग जाएगी। परन्तु किसी को यह नहीं था पता था कि ये महिला में इस तरह की बेअदबी की घटना को अंजाम दे देगी। उन्होंने बताया कि महिला की तरफ से आग की घटना को अंजाम देने की सारी वारदात गुरूघर में लगे सी.सी.टी.वी कैमरों में कैद हो गई है। जिससे ही यह पता चला कि गांव की महिला गुरमेल कौर ने इस घटना को अंजाम दिया है। 

यहां मौजूद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर भुपिन्दर सिंह बलवान ने बताया कि कमेटी की तरफ से उक्त महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर सख़्त सजा दी जाएगी। इस घटना के मौके पुलिस पार्टी समेत पहुंचे सब डिवीजन के डी.एस.पी सुखराज सिंह ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाली महिला को जल्द काबू कर लिया जाएगा और उसके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak