फतेहगढ़ साहिब में महिला ने दी  कोरोना वायरस को मात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 08:09 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(बिपन):फतेहगढ़ साहिब में  कोरोना वायरस  पीड़ित महिला ने इसे मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है।  सिविल सर्जन डा. एन. के. अग्रवाल ने बताया कि औरंगाबाद से जिला फतेहगढ़ साहिब में आईं 2 महिलाओं को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर ज्ञान सागर अस्पताल, बनूड़ में दाखिल करवाया गया था।

उनमें से एक महिला के कोरोना सम्बन्धित  टैस्ट नेगेटिव आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उसे खमाणों में 15 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। पॉजिटिव पाई गई दूसरी महिला के दोबारा सैंपल लेकर कल जांच के लिए भेजे जाएंगे।सिविल सर्जन ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि वह स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताईं सावधानियों की पालना करें और घरों में रह कर ही कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को सहयोग दें।  

swetha