भयानक हादसे में महिला की मौ*त, देखें खौफनाक मंजर की तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 07:04 PM (IST)

भादसो (अवतार) : नाभा रोड स्थित आज एक गैस सिलेंडर वाले ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार अवतार सिंह पुत्र मोजू सिंह और जसवीर कौर पत्नी जर्नैल सिंह निवासी पालिया, जो कि मोटरसाइकिल नंबर PB11 BJ 8222 पर सवार होकर जा रहे थे, एक गैस सिलेंडर वाले ट्रक नंबर PB11 BU 7622 की चपेट में आ गए। इस हादसे में जसवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना भादसो द्वारा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News