भयानक हादसे में महिला की मौ''त, देखें दर्दनाक तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:48 PM (IST)

लुधियाना (शिवम) : थाना लाडोवाल के अधीन आते हार्डिज वर्ल्ड के सामने नेशनल हाईवे पर रात करीब 9 बजे फिलोर से लुधियाना की तरफ जा रही एक महिला का एक्टिवा स्लिप करने के कारण महिला सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने महिला के सिर के ऊपर से निकाल गया। जिसके कारण महिला का सिर मौके पर ही बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा होने के बाद नेशनल हाईवे के ऊपर करीब 2 किलोमीटर तक लंबा भारी जाम लग गया मौके पर वाहन चालकों द्वारा इसकी सूचना थाना लाडोवाल की पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर थाना लाडोवाल के थानेदार मेजर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने मृतक महिला की शव को कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया जांच अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड के आधार से एकजोत पुत्री चरणजीत सिंह वासी काली सड़क भगत सेन कॉलोनी के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है हादसा होने के बाद मौके पर कई दो पहिया वाहन चालक स्लीप होते रहे जिसके कारण कई वाहन चालक हादसे  का शिकार होते रहे जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त जगह पर किसी वाहन चालक से कोई तरल पदार्थ गिरा हुआ था इसके कारण उक्त जगह पर दो पहिया वाहन चालक स्लिप होते रहे।

PunjabKesari PunjabKesari

उन्होंने बताया कि वह खुद उस तरल पदार्थ के कारण वह वहां पर स्लिप हो गया था फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है कि यह तरल पदार्थ किस वाहन चालक द्वारा यहां फेंका गया है उसके बाद पुलिस उक्त मामले की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News