रूपनगर में कोरोना से महिला की मौत, 22 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 08:27 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश, विजय): जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को मोहल्ला पक्का बाग जिसे माइक्रो कंटोनमैंट जोन घोषित किया गया है, में मोबाइल वैन की मदद से घर-घर जाकर कोविड टैस्ट किए गए। सूत्रों के अनुसार गत दिवस शहर में 24 पॉजिटिव केस कोरोना के सामने आए थे, जिसमें अधिकतर मामले मोहल्ला पक्का बाग से संबंधित थे। इसके चलते मोहल्ला पक्का बाग को मुकम्मल तौर पर सील कर दिया गया था जहां आज स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के सैंपल लिए।
सूत्रों के अनुसार मोहल्ला पक्का बाग स्थित सभी घरों व दुकानों को मुकम्मल तौर पर सील कर दिया गया और यातायात भी बंद कर दिया गया है। दूसरी तरफ जिला सिविल सर्जन डा. एच.एन. शर्मा ने बताया कि शहर में आज 22 नए मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके चलते कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या 118 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत हुई है, जोकि शुगर की मरीज थी। उक्त महिला गांव भलान से संबंधित बताई गई है। अब तक जिले में उक्त महिला सहित 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज एक कोरोना से पीड़ित महिला की सिविल अस्पताल में डिलीवरी करवाई गई तथा उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। दोनों का कोरोना टैस्ट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News