पंजाब में महिला से लाखों की ठगी, ऐसे फंसाया जाल में

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 10:34 AM (IST)

कपूरथला : घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर एक टैलीग्राम ग्रुप में शामिल करके एक महिला से 26.82 लाख रुपए की रकम हड़पने के मामले में थाना साइब्रर क्राइम की पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सतवीर कौर पत्नी मलकियत सिंह निवासी नूरपुर लुबाणा थाना ढिलवां, हाल निवास नंगल लुबाणा, जिला कपूरथला ने एस.एस.पी. कपूरथला को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसको इंस्टाग्राम पर घर बैठे पैसे कमाओं का लिंक भेज कर 4 आरोपियों मोहम्मदीन सईयद निवासी प्लाट नंबर 130, मेन रोड बेहलगांव कर्नाटका, सचिन उपाध्याय निवासी गणेश विहार कालोनी, इंदौर मध्यप्रदेश, यशा रानी कादगिरी निवासी सिद्ध पीठ हैदराबाद, तेलंगाना तथा प्रदेशी सरवंथी निवासी गांधी कालोनी, सिंकदाराबाद, तेलंगाना तथा अन्य अज्ञात आरोपियों ने टैलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन करवा कर रोजाना टास्क देकर पहले इन्वैस्ट किए गए कुछ पैसे शिकायतकर्ता के खाते में भेज दिए।

परंतु उसके बाद उक्त आरोपियों ने विभिन्न खातों में करीब 26 लाख 82 हजार 222 रुपए की रकम ट्रांसफर करवा कर उसे ठग लिया। थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News