महिला कर्मचारी से डयूटी पर मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 04:58 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (दर्दी): अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप में थाना सदर की पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। शिकायत में कुलदीप कौर पत्नी रेशम सिंह वासी श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि वह सिविल अस्पताल मुक्तसर में करीब 27-28 साल से बतौर वार्ड अटैंडेट ड्यूटी करती है। जब गत दिवस वह मोर्निंग में गायनी विभाग में ड्यूटी पर थी तो मेरे साथ सुनीता रानी, संदीप कौर, गगनदीप कौर स्टाफ नर्स, अनीता रानी वार्ड अटैंडेट व स्वीपर करनैल सिंह व सुखचैन कौर थे तो करीब 12.30 दोपहर को जसविंदर कौर की लड़कियां कहने लगी कि हमारी माता की दवाई दो हम घर ले जाकर लगा देंगे तो मैंने कहा कि डाक्टर साहिब की आज्ञा के बिना मैं ऐसा नहीं कर सकती तो कहती हैं कि हमें सीरिंजें दे दो तो मैंने कहा कि बिल्कुल नहीं हो सकता। 

आप डाक्टर साहिब से बात कर लो तो जसविंदर कौर पत्नी मंदिर सिंह, उनकी दो बेटियां प्रमजीत कौर व उनकी दूसरी लड़की जिसका मुझे नाम नहीं पता, मेरे साथ बहस करने लग पड़े व कहते हैं कि तुम कौन होती हो हमें दवाई घर ले जाने से रोकने वाली तो मैंने कहा कि मेरी ड्यूटी है व उनमें से जसविंदर कौर की लड़कियों ने मुझे वालों से पकड़ लिया व जसविंदर कौर ने मेरे सिर में मारा तो मैं नीचे गिर पड़ी, मंदिर सिंह ने मेरी बाजुओं पर पैर रखकर मेरे दोनों हाथ पकड़ लिए तो उसकी लड़कियों ने मेरी कमर में टांगें मारी। मेरी उंगलियां मरोड़ी गई तो मुझे स्टाफ, सुनीता रानी, संदीप कौर, करनैल सिंह ने छुड़वाया। इस बीच चारों अस्पताल में धमकियां देते चले गए। कुलदीप कौर के बयानों पर थाना सदर मुक्तसर की पुलिस ने मंदिर सिंह, जसविंदर कौर, प्रमजीत कौर व मंदिर सिंह की दूसरी बेटी पर मामला दर्ज कर लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News