पंजाब की महिला जींद में गिरफ्तार, होश उड़ा देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब की महिला को हरियाणा के जींद में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला गुरुद्वारा में मत्था टेकने आते श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो जाती थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पास से करीब 80 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। इसके बाद उसे जेल में भेज दिया गया है। महिला की पहचान जसबीर कौर निवासी समुंद्रगढ़ जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए गढ़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 26 मार्च को कुलताज निवासी गांव खेड़ी शेरखां जिला कैथल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी पत्नी के साथ धमतान साहिब गुरुद्वारा आया था, तभी एक महिला उसकी पत्नी की सोने की चेन तोड़कर ले गई। इसी दौरान एक और महिला साहबो देवी की चेन भी उसी महिला ने चोरी कर ली।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले के जांच की जिसके बाद महिला को काबू किया गया जिसकी पहचान पंजाब के संगरूर निवासी जसबीर कौर के रूप में हुई। इस दौरान पूछताछ में सामने आया कि वह चोरी की चेन पहले ही बेच चुकी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से 80 हजार रुपये बरामद किए और अदालत में पेश कर रिमांड मांगा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here