इस महिला पुलिस ऑफिसर को सलाम, Cancer से जूझने के बाद भी रोजाना बांटती हैं जरूरतमंदों को खाना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 08:21 AM (IST)

अमृतसरः कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन और पंजाब के लोगों को घरों में ही रखने के लिए पिछले एक माह से कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे समय में कई पुलिस वाले न सिर्फ पुलिस की ड्यूटी निभाकर लोगों पर सख्ती करते नजर आते हैं, बल्कि सेवाभाव में भी पीछे नहीं हटते। अमृतसर की राजविंदर कौर इन्हीं ईमानदार और सेवाभाव रखने वाले पुलिस अधिकारियो में से एक हैं। वह शहर में विभिन्न जगह चौक-चौराहे पर दो जून की रोटी की आस में बैठे लोगों का पेट भरने का बीड़ा उठाए हुए हैं। रोज अपने हाथ से खाना बनाती हैं और जरूरतमंद लोगों में वितरित करती हैं।

PunjabKesari


कोरोना वायरस के खौफ से लोगों को निकालने के लिए ड्यूटी दे रहीं राजविंदर कौर के पति को 1990 के दशक में आतंकवादियों ने मार दिया था। उनके हौसले की जितनी तारीफ की जाए, कम है। एक तो वैधव्य, दूसरा कैंसर जैसे भयानक रोग से ग्रसित होना। इन सबके बावजूद वह अपनी ड्यूटी के साथ कभी कोताही नहीं बरतती। विभाग में उनकी खासी इज्जत है। राजविंदर कौर न सिर्फ पुलिस की ड्यूटी के प्रति वफादार हैं, बल्कि सेवाभाव भी उनके दिल में कूट-कूटकर भरा हुआ है। काफी समय से वह रोज सुबह उठकर लगभग 70 लोगों का खाना बनाती हैं। फिर खाना लेकर खुद जरूरतमंदों तक पहुंचाती हैं। राजविंदर कौर के मुताबिक उन्हें खुशी है कि वह किसी के काम आ सकी। इन्हीं लोगों की दुआओं का असर है कि उन्होंने कैंसर जैसे जानलेवा रोग पर काफी हद तक जीत हासिल कर ली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News