थाने में महिला से दुष्कर्म मामला: वुमन कमीशन ने कैप्टन को लिखा पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 02:07 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): विगत दिनों चौकी मुंडियां में रात के समय महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को बुधवार को थाना जमालपुर की पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद रिमांड पर गहनता से पूछताछ होगी। वहीं दूसरी ओर इस मामले को वुमन कमीशन द्वारा भी गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके चलते चेयरमैन मनीषा गुलाटी द्वारा पुलिस कमिश्नर से 2 दिनों में अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा है, ताकि पता चल सके कि पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई है। इसी के साथ चेयरमैन द्वार पंजाब के सी.एम. कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी एक पत्र लिखा गया है और इस घटना के बाद जरूरी एक्शन लिए जाने का बात कही है, ताकि पंजाब में फिर से ऐसा कोई शर्मनाक मामला न हो और लोगों का पंजाब पुलिस पर से जो विश्वास कम हो रहा,वे दोबार बना रहे।

उल्लेखनीय है कि 25 साल की महिला को चौकी मुंडिया में रात के समय रखा गया था, महिला पर कोई मामला दर्ज नहीं था। सुबह महिला ने चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल पर रात को दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। कमिश्नर द्वारा शिकायत मिलने पर जांच के आदेश दिए गए तो 18 दिनों बाद जांच पुरी कर हैड कांस्टेबल पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया,वहीं पुलिस इस मामले में चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. बलदेव सिंह और ए.एस.आई. सुरजन सिंह को लाइन हाजिर करने के इलावा,ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह और होमगार्ड जवान हरिंदर सिंह को सस्पैंड किया चुका है। पुलिस के अनुसार महिला का भी मैडीकल करवाया जा रहा है।
 

Tania pathak