तरनतारन में महिला ने पुलिस के सामने खुद को लगाई आग, लोगों के देख खड़े हुए रोंगटे

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 06:06 PM (IST)

तरनतारन(रमन‌): तरनतारन के गांव भैल ढायेवाला में उस समय हड़कम्प मच गया जब जमीनी विवाद से परेशान होकर बुजुर्ग बीबी ने पुलिस की मौजूदगी में खुद को आग लगा ली। पीड़ित बीबी के पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद के कारण उनके पड़ोसियों की तरफ से उनको नाजायज तंग परेशान किया जा रहा था और पुलिस की तरफ से उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी, जिस कारण बुजुर्ग महिला ने पुलिस की मौजूदगी में खुद को आग लगा ली। गनीमत यह रही कि पारिवारिक सदस्यों की तरफ से किसी तरह बीबी की जान बचा ली गई, जिसके बाद महिला को अस्पताल दाखिल करवाया गया। 

PunjabKesari

डॉक्टर मुताबिक आग लगने के कारण बीबी का शरीर 75 प्रतिशत झुलस चुका है और उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। परिवार की तरफ से पुलिस प्रशासन से इन्साफ की मांग की जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए थाना गोइन्दवाल के प्रमुख इंस्पेक्टर हरिन्दर सिंह ने बताया कि सरकारी गली को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। इसके बाद उक्त बीबी ने अपने आप को आग लगा ली। उन्होंने कहा कि इस मामले की बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News