केन्द्रीय वित्त मंत्री की कोठी के बाहर धरना देगा महिला अकाली दल

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 05:52 PM (IST)

अमृतसर: अकाली दल की महिला इकाई स्त्री अकाली दल गुरूद्वारों पर लगे जीएसटी से छूट को लेकर दबाव बनाने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की कोठी के बाहर धरना देगा तथा जरूरत पड़ी तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर पुर्नविचार किया जा सकता है। किताब विवाद को लेकर एसजीपीसी की बैठक में भाग लेने आई स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जागीर कौर ने यहां बताया कि एसजीपीसी तथा पार्टी भाजपा सरकार को कई बार आग्रह कर चुकी है कि गुरूद्वारों को जीएसटी से छूट दी जाए।

उन्होंने कहा कि गुरूद्वारों की बेहतरी के लिए स्त्री अकाली दल संघर्ष करता रहेगा। केन्द्र के रूख को देखते हुए जरूरत पड़ी तो आगामी लोकसभा चुनाव में अकाली-भाजपा गठबंधन पर पुर्नविचार किया जा सकता है। अकाली दल के मंत्रियों को वापस भी बुलाया जा सकता है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस समर्थक होने के कारण सिख विरोधी रवैया अख्तियार कर रही है। सिखों को अब संघर्ष का रास्ता भी अपनाना पड़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News