लोगों का वीडियो व फोटोज बनाकर ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं का पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 06:34 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): मलोट पुलिस ने एक और गिरोह का पर्दाफाश किया है जो भोलेभाले लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनकी फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की धमकी देता था व डराकर पैसे वसूलते थे। इस संबंधी थाना सिटी के मुख्ख्य अफसर इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि जिला मुक्तसर के सीनियर पुलिस कप्तान मनजीत सिंह ढेसी के निर्देशों व एसपी मलोट इकबाल सिंह व डीएसपी भुपिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरू की मुहिम के तहत सिटी मलोट की पुलिस ने ऐसे गिरोह का पता लगाया है जो जाल में फंसाकर फोटो व वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल करके डरा धमकाकर पैसे वसूलते थे।

उन्होंने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र बीला सिंह, मेवा सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वासी हाकूवाला, सुखविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र मेजर सिंह वासी बिरला रोड मलोट, गुरप्रीत सिंह निवासी भुल्लरवाला, बराड वासी बठिंडा, गुरमीत कौर उर्फ चाची पत्नी बूटा सिंह निवासी गली नं 11, अमन नगर मलोट व अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। 

Des raj