पुलिस थानों में तैनात होंगे "महिला मित्र", करेंगे ये काम

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 06:07 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में महिलाओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए सरकार ने पुलिस थानों में महिला मित्र, वुमन हेल्प डेस्क बनाया गया है। ऐसे में पंजाब सरकार की तरफ से महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों के हितों की रक्षा के लिए हर पुलिस थानो में तैनात किए गए पुलिस महिला मित्र को सौंपी गई ज़िम्मेदारी को यकीनी बनाने के लिए पुलिस कमिशनर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की हिदायतें पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों से संबंधी अलग-अलग कानूनों बारे जानकारी मुहैया करवाई गई। 

सेमिनार में अफसर संदीप कुमार की तरफ से पंजाब पुलिस महिला मित्रों को जूवेनाईल जस्टिस (बाल संभाल और सुरक्षा) एक्ट 2015, बच्चों को शारीरिक शोषण से बचाने के लिए एक्ट 2012 के बारे में विस्तार के साथ जानकारी मुहैया करवाई गई। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पुलिस थानों में पंजाब पुलिस महिला मित्र तैनात करने के साथ इन कानूनों के द्वारा और भी प्रभावशाली ढंग से जनता की रक्षा की जा सकेगी।

Tania pathak