भूषण कुमार की बढ़ती जा रही मुश्किलें, महिला आयोग ने दिए ये कड़े निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 10:58 AM (IST)

जालंधर (खुराना) : जालंधर के फिल्लौर थाने के पूर्व इंस्पेक्टर भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ थाने के बंद कमरे में अश्लील बातें कीं। इस घटना के बाद, महिला ने महिला कमीशन में शिकायत दर्ज कराई और मामले को गंभीरता से लिया गया।

महिला कमीशन के चेयरमैन राज गिल लाली के समक्ष पेश होने के बाद, महिला ने अपनी आपबीती सुनाई। महिला का कहना है कि जब वह अपनी बच्ची के साथ रेप केस की शिकायत देने थाने गई थी, तो भूषण कुमार ने उसे अपने कमरे में बुलाया और सभी को बाहर भेज दिया। इसके बाद, महिला के मुताबिक, भूषण कुमार ने उसके साथ गलत हरकतें की।

भूषण कुमार ने इन आरोपों को झूठा बताया और खुद को निर्दोष बताया। हालांकि, महिला कमीशन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों से पूरे थाने की सीसीटीवी फुटेज की मांग की है।

अब महिला कमीशन की तरफ़ से भूषण कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है और यह देखना होगा कि क्या आरोप सिद्ध होते हैं और भूषण कुमार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila