पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दो मशहूर सिंगर्स पर महिला आयोग का कड़ा एक्शन, जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 06:07 PM (IST)

जालंधर: पंजाबी गीतों में शराब और आपत्तिजनक शब्दावली किसी से छिपी नहीं है। ऐसे कई गीत सुनने को मिले है जहां नशे, शराब और गलत शब्दावली का धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है। इस पर न तो सरकार का जोर है और न ही म्यूजिक इंडस्ट्री का। कई बार इसका विरोध भी हो चुका है लेकिन स्थिति वैसी की वैसी ही है। ऐसा ही एक और मामला पॉलीवुड में देखने को मिला है, जहां पंजाबी गीतों में आपत्तिजनक शब्दों ने नए विवाद को जन्म दिया है।  

मिली जानकारी अनुसार पंजाब राज्य महिला आयोग ने जालंधर की स्पीड रिकॉर्ड कंपनी और सिंगर हरजीत हरमन और करन औजला को नोटिस जारी कर 22 सितंबर 2021 तक जवाब मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने चंडीगढ़ में महिला आयोग को इस संबंधी एक पत्र लिखा था। उसने साफ़ कहा था कि इनकी तरफ से एक गाने में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जिससे समाज की महिलाओं का अपमान हो रहा है। ऐसे में इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। महिला आयोग ने भी इस बात को जांच के बाद सही पाया। ऐसे में उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak