इस तारीख से मिलेगी पंजाब में महिलाओं को सरकारी बसों में सफर की सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 12:35 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की करणी और कथनी में लेश मात्र भी अंतर नहीं है वह जो भी कहते हैं उनको पूरा करते हैं। यह बात जिला प्लानिंग बोर्ड फरीदकोट के चेयरमैन पवन गोयल जैतो वालों ने कहते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में महिलाओं को सरकारी बसों में सफर की मुफ्त सुविधा देने का ऐलान किया गया था जो 1 अप्रैल से लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश हैं और आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास कार्य को लेकर ही चुनाव लडने जा रही हैं जबकि विपक्ष पार्टियों के पास चुनाव लडने के लिए  कोई लक्ष्य नहीं है।  इस बीच राजी पी. श्रीवास्तवा  प्रिंसीपल सचिव सोशल सुरक्षा महिला व चायलड विभाग पंजाब राज्य के समूह जिलाधीशों को 1 अप्रैल से सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा लागू करवाने के लिए पत्र जारी किया गया है।

Content Writer

Vatika