Work From Home कर हर रोज कमाए 3 से 4 हजार...! कहीं आपको भी आया है ऐसा Offer तो पढ़ें..

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 08:01 AM (IST)

चंडीगढ़: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बटरेला निवासी मनोज कुमारी से 21 हजार 458 रुपए की ठगी हो गई। साइबर सेल ने शिकायत के बाद जांचकर अज्ञात ठगों पर मामला दर्ज किया है।

मनोज कुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्कूल में नौकरी करती है। 31 मई की रात आठ बजे इंस्टाग्राम पर पैनसिल पैकिंग वर्क का वीडिया देख रही थी। वीडियो में लिखा था कि वर्क फ्रॉम होम कर हर रोज तीन से चार हजार रुपए कमा सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही व्हाट्सऐप नंबर खुल गया। इसके बाद आधार कार्ड की फोटो और सैल्फी मांगी, जो भेज दी। इसके बाद व्हाट्सऐप पर चैट करने वालों ने स्कैनर भेजकर 620 रुपए मांगे, जो भेज दिए ।

उन्होंने कहा कि सुबह डिलीवरी वाला लड़का पैकिंग करने के लिए सामान आपके पास पहुंचा देगा। इससे पहले आप हमें 2599 रुपए भेज दो। वह भी दे दिए। ऐसे करते-करते 7 किस्तों में 21458 रुपए लेकर सामान नहीं दिया। इसके बाद 7000 रुपए और मांगने लगे तो मना कर दिया। ठगी का अहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी। साइबर सैल ने मामले की जांच कर अज्ञात ठगों पर मामला दर्ज किया है।

Content Writer

Vatika