पंजाब में जिलों को 3 जोन में बांटने का काम शुरू, 4 जिले हो सकते है रेड जोन में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2020 - 03:27 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के बढ़ते कोहराम के कारण पंजाब में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। पंजाब में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े 180 पार हो चुके है जिसके चलते सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटने का फैसला किया है। हालांकि पंजाब सरकार ने अभी तक ऐसे क्षेत्रों की घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर राज्य सरकार केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक वर्गीकरण को फॉलो करती है तो 4 जिले रेड, 13 ऑरेंज और 5 ग्रीन जोन में आ सकते है।

ये है जोन तय करने के पैमाने 
केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक रेड जोन वो हैं, जिनमें 15 से ज्यादा केस पॉजिटिव हैं। ऑरेंज जोन में 15 से कम केस है, वहीं ग्रीन जोन में वो शामिल हैं, जहां अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है।

इतने जिले हो चुके कोरोना संक्रमित 
पूरे पंजाब में अभी तक 17 जिलों में इस समय कोरोना के पॉजिटिव केस हैं। 4 जिलों जालंधर, मोहाली, नवांशहर और पठानकोट में 15 से ज्यादा केस हैं। हालांकि, नवांशहर में कुल 19 में से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इन क्षेत्रों को बताया है हॉटस्पॉट
मोहाली: जवाहरपुर गांव, फेज-3ए, फेज-5, फेस-9, सेक्टर-69 और सेक्टर-91
नवांशहर: गांव पठलावा व सुज्जों
पठानकोट: सुजानपुर
जालंधर: गांव विरकां और निजात्म नगर
अमृतसर: डायमंड एस्टेट कॉलोनी, उधम सिंह नगर
होशियारपुर: मोरांवाली
मानसा: बुढलाडा
लुधियाना: अमरपुरा
रोपड़: चतामली गांव

Author

Riya bawa