इस शख्स ने नहीं सोचा था कभी कि कोरोना संकट में काम बंद होने के बाद ऐसे आएगी मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 12:15 PM (IST)

अपरा: कोरोना संकट के कारण हर व्यक्ति गंभीर संकट में फंसा हुआ है, वहीं इस संकट के कारण पैदा हुए आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए इनोवा गांड़ी मालिक के मजदूर बने एक नौजवान की करंट लगने के कारण मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गांव दिआलपुर का निवासी नौजवान हरप्रीत सिंह (31) पुत्र कश्मीर सिंह ख़ुद एक इनोवा गाड़ी का मालिक था, जिसको चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए आर्थिक हालात को सुधारने के लिए और अपनी बीमार बुज़ुर्ग माता का सहारा बनने के लिए वह गांव जस्सियां में मजदूरी करने लगा।

लगभग एक हफ़्ता पहले जब वह छत पर लैंटर डालने के लिए सरिया उठा रहा था तो सरिया अचानक ऊपर से गुज़रतीं 11 हज़ार के. वी. की हाई वोलटेज तारों के साथ टकरा गया, जिससे उसे करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान उसे इलाज के लिए डी.एम. सी. अस्पताल लुधियाना दाख़िल करवाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई ।

 

 

 

 

Vatika