किनमिन का कहर: सीवरेज बैठ जाने से मजदूर की मौत, पुरानी ईमारत गिरी

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 09:59 PM (IST)

बठिंडा (सुखविन्द्र): बठिंडा में किनमिन का कहर करीब 24 घंटों से जारी है, जिसके चतले एक सीवरेज बैठ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक पुरानी ईमारत भी गिर गई, परन्तु जानी नुकसान से बचाव हो गया। जानकारी के अनुसार आदर्श नगर बठिंडा में सीवरेज डालने का काम चल रहा था, जहां कई मजदूर काम कर रहे थे। किनमिन के कारण आस-पास की मिट्टी गिली होकर कमजोर हो चुकी थी। जिसके चलते मशीनों का वजन न झेलते खुदाई किया सीवरेज धस गया और सीवरेज के अंदर काम कर रहा एक मजदूर मिट्टी में दब गया। साथी मजदूरों ने शोर डालकर लोगों को एकत्र किया व राहत कार्य शुरू किया। मौके पर नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू महेश्वरी वर्करों समेत पहुंचे। जे.सी.बी. व लोगों की मद्द से जब तक मजदूर को मिट्टी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उक्त मजदूर की पहचान शंकर कुमार वासी गोपाल नगर बठिंडा के तौर पर हुई जो ठेकेदार के पास काम कर रहा था।

पुरानी ईमारत गिरी, जानी नुकसान से बचाव
किनमिन के चलते बैंक बाजार में स्थित एक 100 साल पुरानी ईमारत गिर गई, जिसको पहले ही कंडम करार दिया हुआ था। कंडम होने कारण ईमारत के नीचे या ऊपरी हिस्से को काफी समय पहले ही खाली कर दिया गया था। क्योंकि संभावना थी कि यह ईमारत किसी भी समय गिर सकती है। भले जानी नुकसान से बचतरही पर दो पहिया व दो कारों का काफी नुकसान हुआ है। इस बारे नगर निगम के मेयर बलवंत राए नाथ का कहना है कि उन्होंने संबंधित टीम को मौके पर भेजा है। स्थिती का जायजा लेने उपरांत ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Mohit