फसल लेकर शुगर मिल पहुंचे किसान के साथ कर्मचारियों ने की मारपीट (तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 01:44 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): बीती रात को चड्ढा शुगर मिल किरी अफगाना में गन्ने की ट्राली को लेकर किसान और मिल के सुरक्षा कर्मियों में झगड़ा होने की खबर प्राप्त हुई है। इस झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मिल के सुरक्षा कर्मी किसान के साथ बुरी तरह मार-पीट कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में आज होगी दीप सिद्धू की अंतिम अरदास, भारी मात्रा में हो रहा इकट्ठ

इसके बाद माझा किसान संघर्श समिति के प्रधान बलविंदर सिंह राजू की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर मिल के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस घटना के बाद मिल प्रशासन की तरफ से 7 सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस को इस मामले के संबंध में बनती कार्यवाही करने के लिए कह दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर :  शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया सरेंडर

दूसरी तरफ घायल किसान को प्रशासन की तरफ से हरचोवाल के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां से वह छुट्टी लेकर अपने घर वापिस चला गया। पीड़ित किसान निर्मल सिंह  गांव डेयरीवाल दरोगा का बताया जा रहा है। पुलिस अनुसार पीड़ित के बयानों के आधार पर बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पीड़ित कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार करता नजर आया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash