पंजाब वासियों के लिए चिंता भरी खबर, हस साल बढ़ते जा रहे कैंसर के मामले

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़: हरे-भरे खेतों से लहराते पंजाब को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। दूषित पानी और खेतों में कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण राज्य में कैंसर तेजी से फैल रहा है।

हालात यह हो गए हैं कि राज्य में इस समय हर साल कैंसर के 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पूरे देश में जहां कैंसर के 8 से 10 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं पंजाब में एक लाख लोगों में सिर्फ 90 मरीज कैंसर से पीडि़त हैं। राज्य में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में कैंसर के मामले पाए गए हैं। महिलाओं में बढ़ रहे ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर बढ़ने का मुख्य कारण जहां हार्मोन्स में बदलाव है वहीं गर्भनिरोधक भी इसका एक बड़ा कारण है।

आई.सी.एम.आर. की रिपोर्ट के मुताबिक पहले राज्य में मुक्तसर, बठिंडा, संगरूर और तरनतारन में ही कैंसर के मरीज सामने आते थे लेकिन अब ये हर जिले में आ रहे हैं। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह अनुसार पंजाब सरकार ने कैंसर रोगियों को 13.54 करोड़ रुपए का मुफ्त इलाज मुहैया करवाया गया है।

Content Writer

Vatika