पंजाब के लोगों के लिए चिंताजनक खबर, तेजी से बढ़ रही है ये बीमारी, Alert पर स्वास्थ्य विभाग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 04:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के लोगों के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, प्रदेश में डेंगू व चिकनगुनिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक डेंगू के कुल 5569 केस सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसके अलावा चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए सभी जिलों में डेंगू वार्ड बनाए हैं, जहां डॉक्टर 24 घंटे मौजूद रहते हैं।
बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों में भी इसकी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए लोगों को कम से कम नवंबर तक सतर्क रहने की जरूरत है। इस समस्या से बचने के लिए आसपास साफ-सफाई और पानी जमा न होने दें। इसी वजह से 'हर शुक्रवार, डेंगू ते वार' अभियान के तहत लोगों से अपने घरों और सड़कों पर जमा पानी को हटाने का आग्रह किया गया है।
डेंगू के लक्षण
डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, हाथ-पैरों में दर्द, भूख न लगना, उल्टी, आंखों में दर्द, सिरदर्द, कमजोरी और जोड़ों में दर्द शामिल हैं।
डेंगू से बचाव के उपाय
घर के आसपास साफ-सफाई रखें, पीने का पानी खुला न छोड़ें, रात को सोते समय शरीर के हर हिस्से को ढकने वाले कपड़े पहनें, मच्छरों से बचने के लिए क्रीम और तेल का प्रयोग करें, ठंडा पानी और बासी रोटी से परहेज करें। फिल्टर पानी का प्रयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here