रेप केस में समझौते का दबाव बनाने के लिए सोशल मीडिया पर डाली गलत पोस्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 10:56 AM (IST)

लुधियाना(गौतम): रेप के मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाने के लिए एक युवक ने पीड़िता की गलत पोस्ट बना कर सोशल मीडिया पर डालनी शुरू कर दी। पता चलने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने मामले की जांच के बाद पीड़िता के बयान पर कैलाश नगर नंदा कॉलोनी के रहने वाले हैप्पी विज के खिलाफ आई.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी व उसके भाई के खिलाफ रेप करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में आरोपी कोर्ट से जमानत पर रिहा होकर वापस आ गया।

मामला अभी कोर्ट में पैंडिंग है लेकिन आरोपी ने उसे बदनाम करने व समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए उसके गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर डालनी शुरू कर दी और उसके रिश्तेदारों को भी टैग करना शुरू कर दिया। जब उसे रोका गया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। इंस्पैक्टर अर्शदीप कौर ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Vatika