वृद्धा ने PM को पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 11:39 AM (IST)

बठिंडा (विजय) : रामपुरा निवासी एक वृद्धा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है। वृद्धा सत्या देवी ने पत्र में बताया कि रामपुरा में उनका पुश्तैनी घर है। कुछ समय पहले वह अपने लड़कों के पास विदेश गई थी। पीछे से उसके पड़ोसी ने उसके प्लाट की 100 गज के करीब जगह एक ज्वैलर को बेच दी व रजिस्टरी भी उसके घर की महिलाओं के नाम  करवा दी।

जब वह वापस भारत आई तो उसने देखा के उक्त ज्वैलर ने उसकी जगह पर कब्जा कर रखा है। महिला ने बताया कि उसने उसी समय थाना रामपुरा पुलिस को शिकायत दी पर पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो वह अपने लड़के विकास को साथ लेकर एस.एस.पी. नानक सिंह के पास लिखित शिकायत करने पहुंची। लेकिन इसके बावजूद उन्हें इंसाफ नहीं मिला। रामपुरा के डी.एस.पी. ने उसकी शिकायत पर जांच करने की बजाय विरोधी पक्ष के हक में झूठी जांच रिपोर्ट बना दी। महिला ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से कहा कि अगर वो उसे इंसाफ नहीं दिला सकते तो स्वै‘छा के साथ मरने की मंजूरी दी जाए। वहीं एस.एस.पी. डा. नानक सिंह ने कहा कि उन्होंने उक्त मामले की जांच रिपोर्ट रामपुरा के डी.एस.पी. जसवीर सिंह से मांगी है जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News