पंजाब में बारिश ने दी गर्मी से राहत,  मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 10:50 AM (IST)

लुधियानाः पंजाब में रविवार रात से हो रही बारिश ने जहां एक तरफ़ लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ़ मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग की तरफ से बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ़्तार के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तुरंत ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। रविवार रात से हो रही बारिश के कारण राज्य का अधिक से अधिक तापमान में 8से 10 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की प्रभारी डॉ.पी के किंगरा ने बताया कि पिछले वर्ष मई महीने के दौरान 23.3 मिलीमीटर बारिश हुई थीं। इस बार बीती रात ही 17.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है। उन्होंने बताया कि आने वाले 24 घंटे दौरान धूल भरी आंधी व बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम कलीयर हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News