अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: कोरोना जैसी भयानक महामारी को दूर भगाने में सहायक है योग

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 10:22 AM (IST)

मोगा (विपन): इस बार कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र आज यानी 21 जून, दिन रविवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। मोगा के अलग -अलग पार्कों में भी योग दिवस मनाया गया। मोगा सत्यता सांईं मुरली अस्पताल और कॉलेज में डिजिटल तरीको साथ योग दिवस मनाया गया।

अलग -अलग पार्कों में योगा करने आई महिलाओं ने बताया कि योग करने के साथ शरीर का व्यवस्था और बहुत सी बीमारियाँ दूर होती हैं। उन्होंने कहा कि इस सब बातें योग करन वाला ही बता सकता है। महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र यह और भी  लाभदायक है ताकि इस बीमारी के खिलाफ रोग प्रतिक्षमता बधाई जा सके। उन्होंने कहा कि आज का दिन सब से बड़ा है। योग दिवस के मौके पर पूर्व विधायक विजय साथयी ने कहा कि इसके साथ हम कोरोना जैसी भयानक महामारी को दूर भगाने में सफल हो सकते हैं।

Edited By

Tania pathak